What is RAM (RAM क्या है?)

This article is written about What is RAM (RAM क्या है?), Types of RAM (RAM के प्रकार) , Difference between SRAM and DRAM
What is RAM?

Computer मेमोरी मुख्यत: दो प्रकार की होती है, पहली मेमोरी जिसे प्राइमरी या मैन मेमोरी कहते हैं और दूसरी मेमोरी जिसे सेकेंडरी मेमोरी कहते हैं। Primary Memory दो प्रकार की होती है,पहली RAM और दूसरी ROM, इसके बाद RAM भी दो प्रकार की होती है,पहली S-RAM और दूसरी D-RAM।

जब हम Computer को Start करते हैं उसी समय से RAM (Random Access Memory) कार्य करने लगती है और Computer को Start होने के लिए भी RAM की आवश्यकता होती है। क्योंकि Computer को Start करने के लिए कुछ आवश्यक Program जैसे - BIOS (Basic Input Output System) और Operating System भी RAM में Load होने के बाद कार्य करते हैं और Computer को Start करते हैं।

Computer की वह मेमोरी जो वर्तमान में CPU द्वारा चलाए गए काम को करने के लिए अस्थायी तौर पर Data और Instructions स्टोर रखती है। RAM कहलाती है। RAM में स्टोर Data को CPU Direct Access कर सकता है और अपना कार्य करता है। CPU किसी कार्य को तेज गति से कर सके उसके लिए ही RAM का उपयोग किया जाता है। क्योंकि दूसरी मेमोरी की गति RAM की तुलना में कम होती है। RAM में Data तभी तक स्टोर रहता है। जब तक उस Data का इस्तेमाल आप कर रहे होते हैं। जैसे अगर आप कोई Software का इस्तेमाल कर रहे हैं। तब तक वह Software RAM में Load रहता है। लेकिन जैसे ही आप उस Software को बंद कर देते हैं। वैसे ही RAM से Software और उसका Data नष्ट हो जाता है। या फिर Software का उपयोग करते वक्त ही Computer बंद हो जाने पर या Computer को मिलने वाली पावर सप्लाई जाने पर वह Data स्वत: ही डिलीट हो जाता है।

RAM Computer के Motherboard पर स्थित एक चिप (Chip) है। जो अन्य मेमोरी से तेज होती है। इसके निर्माण में भी ज्यादा खर्च आता है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 16 GB के SD Memory Card को बनाने में जितना खर्च आता है। लगभग उतना 1 GB के RAM बनाने में लगता है। RAM की स्टोरेज capacity को GB में तथा इसकी speed को गीगाहर्ट्ज (GHz) में मापा जाता है।

RAM कैसे काम करती है  (How RAM works)

हम सभी ने भी कभी ना कभी अपने Mobile Phone या Computer में Image, Audio, Video, Graphics & Animation, Documents , Application इत्यादि को Download किया होगा।

Downlod होने के बाद Data मोबाइल फोन या कंप्यूटर की Secondary Memory में Store हो जाता है। लेकिन जब इसका उपयोग करते हैं। तब यह RAM में Load हो जाता है। RAM की Speed अधिक होती है। जिसके चलते मोबाइल फोन या कंप्यूटर उस data को तेज गति से access कर सकता है। जैसे - जब हम किसी Audio या Video को Download करते हैं तब वह download होने के बाद Secondary Memory में ही स्टोर होता है,लेकिन जब हम उस Audio या Video को Play करते हैं तो वह पहले RAM में Load होता है उसके बाद ही Play होता है।

RAM से डेटा CPU को जाता है। उसके बाद डेटा Process होता है और आउटपुट देता है। लेकिन जब कम RAM वाले Mobile Phone या Computer में एक साथ बहुत सारे एप्लीकेशन खोलते हैं। या फिर एक साथ बहुत सारे कार्य करने लगते हैं। तब कम्प्यूटर या मोबाइल फोन Hang होने लगता है। इसलिए किसी भी Device को अच्छे से कार्य करने के लिए पर्याप्त RAM का होना आवश्यक होता है। RAM को MB, GB तथा Speed को MHz, GHz में मापा जाता है।

RAM के प्रकार (Types of RAM) 

RAM दो प्रकार की होती है -

1: SRAM (Static Random Access Memory) 

S-RAM का फुल फॉर्म Static Random Access Memory होता हैं। जिसमें “Static” शब्द का मतलब होता है स्थिरता अर्थात् S-RAM में डाटा स्थिर रहता हैं। और उसे बार-बार Refresh करने की आवश्यकता नही होती। Static RAM को बार-बार रिफ्रेश करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। इसी कारण, Static RAM में कम्प्यूटर की पावर सप्लाई बंद कर देने पर भी स्टोर Data अगली बार कम्प्यूटर ऑन होने तक Save रहता है। यह भी एक तरह का Volatile Memory (अस्थायी मेमोरी) है। इसका प्रयोग Computer में Cache Memory के तौर पर किया जाता है। यह DRAM की तुलना में तेज और महंगा भी होता है।

2: DRAM (Dynamic Random Access Memory) 

D-RAM का फुल फॉर्म Dynamic Random Access Memory होता हैं। जिसमे “Dynamic” शब्द का मतलब होता हैं चलायमान। अर्थात् हमेशा परिवर्तित होते रहना। इसलिए इस Dynamic RAM को बार-बार रिफ्रेश करना पडता हैं। तभी इसमें Data स्टोर किया जा सकता है।Dynamic RAM में Data स्टोर रखने के लिए उसको एक सेकेण्ड में सैकड़ों बार रिफ्रेश करना पड़ता है। यह भी Volatile Memory ही है। इसका प्रयोग कम्प्यूटर में Main Memory के रूप में किया जाता है। यह S-RAM की तुलना में सस्ती और इसकी Speed भी S-RAM से कम होती है। क्योंकि D-RAM से Data को Randomly प्राप्त किया जा सकता हैं। और इसमें नया Data अपने आप Store होता रहता है। इसी कारण CPU की कार्य करने की क्षमता तेज बनी रहती है।

Characteristic of Static RAM (Static RAM की विशेषताएं) -

  • S-RAM में Data लंबे टाइम तक स्टोर रहता है।
  • S-RAM को बार-बार Refresh करने की आवश्यकता नहीं पड़ती ।
  • S-RAM की Speed अधिक है।
  • S-RAM का एक्सेस टाइम बहुत कम होता है ।
  • S-RAM को Cache Memory के रूप में उपयोग किया जाता है।
  • S-RAM आकर में थोड़ी बड़ी होती है।
  • S-RAM महंगी होती है।
  • S-RAM काफी ज्यादा बिजली की खपत करती है ।

Characteristics of Dynamic RAM(Dynamic RAM की विशेषताएं) -

  • D-RAM में Data कम समय तक स्टोर रहता है।
  • D-RAM Transistor और Capacitor से मिलकर बनती है ।
  • D-RAM को बार-बार रिफ्रेश करने की आवश्यकता होती है ।
  • S-RAM की तुलना में D-RAM धीमी होती है ।
  • D-RAM को RAM के रूप में उपयोग किया जाता है ।
  • D-RAM आकार में छोटी होती है ।
  • D-RAM, S-RAM की तुलना में सस्ती होती है ।
  • S-RAM की तुलना में D-RAM बिजली की खपत कम करती है ।

Difference between SRAM & DRAM

Feature SRAM (Static RAM) DRAM (Dynamic RAM)
Data Retention S-RAM में Data लंबे टाइम तक स्टोर रहता है। D-RAM में Data कम समय तक स्टोर रहता है।
Refresh Requirement S-RAM को बार-बार Refresh करने की आवश्यकता नहीं पड़ती । D-RAM को बार-बार रिफ्रेश करने की आवश्यकता होती है ।
Speed S-RAM की Speed अधिक है । D-RAM की Speed कम है ।
Access Time S-RAM का एक्सेस टाइम बहुत कम होता है । D-RAM का एक्सेस टाइम थोडा ज्यादा होता है ।
Usage S-RAM को Cache Memory के रूप में उपयोग किया जाता है। D-RAM को RAM के रूप में उपयोग किया जाता है ।
Size S-RAM आकर में थोड़ी बड़ी होती है। D-RAM आकार में छोटी होती है ।
Power Consumption S-RAM महंगी होती है। D-RAM, S-RAM की तुलना में सस्ती होती है ।
Usage S-RAM काफी ज्यादा बिजली की खपत करती है । S-RAM की तुलना में D-RAM बिजली की खपत कम करती है ।

Post a Comment